विश्लेषणफोटो ़ चतरा. जिले के दोनों विधानसभा सीट (चतरा व सिमरिया) पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पायी. चतरा सीट पर नमो का जादू खूब चला़ 2005 के बाद चतरा में भाजपा ने वापसी की. वहीं सिमरिया विधानसभा सीट पर जीवएम ने अपनी सीट बरकरार रखने में सफलता पायी़ लगातार तीन चुनाव से भाजपा जीत हासिल करने में असफल रही है़ जेवीएम से जयप्रकाश को अपने पाले में लाकर भाजपा ने चतरा सीट को अपनी झोली में किया़ यहां शुरुआती दौर में जयप्रकाश को कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने सधे हुए राजनीतिज्ञ की तरह कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में किया और जीत हासिल की. जयप्रकाश ने राजनीति के मजे खिलाड़ी जनार्दन पासवान व सत्यानंद भोक्ता को हराया. यहां के मतदाताओं ने जयप्रकाश पर भरोसा जताया और उनके पक्ष में वोट किया. वहीं सिमरिया में भाजपा का दावं उलटा पड़ गया़ यहां जेवीएम ने उसी के हथियार से अपना किला बचाने में सफलता पायी़ गणेश भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ने को इच्छुक थे, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया. श्री गंझू ने अपने बल पर चुनाव जीता़ 2009 के विधानसभा चुनाव में वे दूसरे स्थान पर थे़
BREAKING NEWS
चतरा में चला नमो का जादू, सिमरिया से जवीएम किला बचाने में सफल
विश्लेषणफोटो ़ चतरा. जिले के दोनों विधानसभा सीट (चतरा व सिमरिया) पर भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पायी. चतरा सीट पर नमो का जादू खूब चला़ 2005 के बाद चतरा में भाजपा ने वापसी की. वहीं सिमरिया विधानसभा सीट पर जीवएम ने अपनी सीट बरकरार रखने में सफलता पायी़ लगातार तीन चुनाव से भाजपा जीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement