28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि सत्यापन का मामला छाया रहा

टंडवा : एनटीपीसी सभागार में मगध आम्रपाली कोल परियोजना, एनटीपीसी परियोजना के साथ जिला कोऑर्डिनेटर कमेटी की दूसरी बैठक हुई़ इसमें अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली, डीसी एलआर साकेत कुमार सिंह, सीओ गोपाल कृष्ण कुवंर, एनटीपीसी एजीएम एमके मंडल, सीसीएल के एनके पाठक उपस्थित थ़े अध्यक्षता कोडीनेशन कमिटी अध्यक्ष हैदर अली ने की. बैठक में मुख्य […]

टंडवा : एनटीपीसी सभागार में मगध आम्रपाली कोल परियोजना, एनटीपीसी परियोजना के साथ जिला कोऑर्डिनेटर कमेटी की दूसरी बैठक हुई़ इसमें अनुमंडल पदाधिकारी हैदर अली, डीसी एलआर साकेत कुमार सिंह, सीओ गोपाल कृष्ण कुवंर, एनटीपीसी एजीएम एमके मंडल, सीसीएल के एनके पाठक उपस्थित थ़े अध्यक्षता कोडीनेशन कमिटी अध्यक्ष हैदर अली ने की. बैठक में मुख्य रूप से दोनों परियोजनाओं के अंतर्गत अधियाचित भूमि के सत्यापन का मामला मुख्य रूप से छाया रहा.

एसडीओ ने उपस्थित कर्मियों से सत्यापन का कार्य अविलंब निबटाने को कहा. ताकि परियोजना विस्तार में विलंब न हो. इसके लिए मगध परियोजना में क्रम वर, कुंडी, सराढु व देवलगड्डा व आम्रपाली में कुमडांगकला एवं डींगलात में भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया.

वहीं एसडीओ ने एनटीपीसी परियोजना के अंतर्गत भूमि सत्यापन के प्रति रिपोर्ट की समीक्षा की. बताया गया कि अंचल विभाग द्वारा उपायुक्त को टंडवा, कामता, राहम के 33 भू रैयतों के 81.4, डीसी एलआर को टंडवा, कामता, राहम, नयी पारम के 202 भू रैयतों के 258 एकड, अपर समाहर्ता को 37 लोगों के 41 एकड गैर मजरूआ भूमि के रैयती मान्यता को लेकर अभिलेख भेजी गयी है.

बताया गया कि उपायुक्त द्वारा टंडवा, नयी पारम, दुंदुआ, राहम, कमता के 141 भू रैयतों के 124 एकड भूमि की स्वीकृति मिल चुकी है. बैठक में एनटीपीसी अधिकारियों ने एसडीओ को बताया कि सरकारी भूमि के हस्तांतरण को लेकर पांच करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

सत्यापन के कार्य में तेजी लाने के लिए एनटीपीसी व मगध आम्रपाली परियोजना की ओर से अतिरिक्त अमीन की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. मौके पर अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, अजरुन समेत अन्य उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें