चतरा. सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर मेहमाननवाजी का दौर जारी है. लोग दूर व नजदीकी रिश्ते जोड़ कर अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मेहमान बन कर वोट मांगने पहुंच रहे हैं़ इन दिनों क्षेत्र में नये-नये चेहरे नजर आ रहे हैं़ खेत-खलिहानों तक पहुंच जा रहे हैं़ सिमरिया, टंडवा, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में लोग मेहमान नवाजी करने खूब पहुंच रहे हैं.
कई लोगों ने बताया कि वोट में जीत-हार किसी और की होगी और परेशान हमलोग हो रहे हैं़ स्व रामचंद्र राम के नाम पर दो प्रत्याशी मांग रहे वोट सिमरिया के पूर्व विधायक स्व रामचंद्र राम के नाम पर सिमरिया के दो प्रत्याशी मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं़ एक प्रत्याशी पार्टी धर्म, तो दूसरे प्रत्याशी पुत्र होने के नाते वोट मांग रहे हैं.
स्व राम के प्रति स्नेह रखने वाले मतदाता भी असमंजस में हैं कि किसे वोट दें और किसे वोट नहीं दें. भाकपा प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान पार्टी के विधायक होने के नाते स्व राम के नाम वोट मांग रहें हैं, जबकि राजद प्रत्याशी मनोज चंद्रा खुद को उनका उत्तराधिकारी बता कर मतदाताओं को रिझा रहे हैं़ ज्ञात हो कि स्व राम कम्युनिस्ट पार्टी से विधायक रहे थे. वे सिमरिया से राजद प्रत्याशी मनोज चंद्र के पिता थे.