चतरा : चतरा विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होगा, जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा़ इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्भीक व निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
चतरा के तीन लाख 38 हजार मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे़ क्षेत्र के कुल 387 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे़ इसको लेकर 1858 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. इस विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के जयप्रकाश भोक्ता, जेवीएम के सत्यानंद भोक्ता, राजद के जनार्दन पासवान, जेएमएम की मनोरमा देवी, भाकपा माले के उमेश भुइयां, मासस के नरेश भारती व हिंदू महासभा के सागर राम चुनाव मैदान में है़ं चतरा के 20 कलस्टर में रविवार को मतदान कर्मियों को भेजा गया़ अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल को तैनात किया गया है.