टंडवा : कामता गांव निवासी सुलेमान मियां के 18 वर्षीय पुत्र सदाम अंसारी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. दो लोग घायल हो गय़े दोनों का इलाज रांची में चल रहा है. घटना सोमवार देर रात की है. केरेडारी थाना क्षेत्र के बेला पेटो में सोमवार की रात को कव्वाली का कार्यक्रम था.
जिसमें सदाम अंसारी अपनी पत्नी के साथ गया था. देर रात वह अपनी पत्नी को घर छोड़ने के बाद पुन: प्रोग्राम देखने जा रहा था. इस दौरान बम्हा बागी के समीप एक गाय को बचाने के क्रम में उसकी मोटरसाइकिल दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही सदाम की मौत हो गयी.
वहीं राहम निवासी दो युवक घायल हो गय़े उसकी शादी आठ दिन पूर्व 21 अप्रैल को हजारीबाग के ढेंगुरा निवासी मो शमीम की पुत्री सबीना खातून से हुई थी.