चतरा : भाकपा माओवादी के रिजोनल नवीन उर्फ संजीत ने प्रतापपुर के एसपीओ को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही पुलिस की दलाली नहीं करने की चेतावनी भी दी है. नवीन ने मोबाइल से एसपीओ को धमकी दी.
माओवादी की धमकी से कई एसपीओ दहशत में है. सूत्रों ने बताया कि माओवादियों ने पूर्व में भी जिले के कई एसपीओ को धमकी दे चुके हैं. माओवादियों के डर से कई एसपीओ काम करना छोड़ दिये हैं.