27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 इंदिरा आवास की स्वीकृति

लावालौंग. बीडीओ दिनेश सुरीन व उपप्रमुख बैजनाथ प्रसाद ने बैठक कर 80 इंदिरा आवास के लाभुकों को प्रशासनिक स्वीकृति दी.इनमें अनुसूचित जाति के 37, अनुसूचित जनजाति के 25, अल्पसंख्यक के 11 व सामान्य के सात लाभुक शामिल हैं़ उपप्रमुख श्री प्रसाद ने बताया कि कोलकोले के पंचायत सेवक सुरेश साव द्वारा बिना आम सभा के […]

लावालौंग. बीडीओ दिनेश सुरीन व उपप्रमुख बैजनाथ प्रसाद ने बैठक कर 80 इंदिरा आवास के लाभुकों को प्रशासनिक स्वीकृति दी.इनमें अनुसूचित जाति के 37, अनुसूचित जनजाति के 25, अल्पसंख्यक के 11 व सामान्य के सात लाभुक शामिल हैं़ उपप्रमुख श्री प्रसाद ने बताया कि कोलकोले के पंचायत सेवक सुरेश साव द्वारा बिना आम सभा के इंदिरा आवास के लाभुकों का चयन किये जाने पर उसे फटकार लगायी गयी़ इसके पूर्व भी उक्त पंचायत सेवक हेडुम पंचायत में कई लाभुकों का चयन गलत ढंग से किया था़ इस बार उसे चेतावनी देकर छोड़ा गया़ जिला परिषद से पंचायत समिति को मिले सात लाख रुपये की योजना का चयन किया गया है़ इसमें हेडुम रामनगर में यात्री शेड निर्माण के लिए दो लाख, लावालौंग में चबूतरा के ल्िए एक लाख, लमटा में विवाह मंडप के लिए दो लाख, कटिया पंचायत के टुनगुन में पकरिया घाट पर श्मशान शेड के लिए दो लाख शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें