टंडवा :भ्रष्टाचार के कारण आवास से वंचित सराढू गांव निवासी इंद्रदेव सिंह ने 15 अगस्त को आत्मदाह की चेतावनी दी है. इस संबंध में इंद्रदेव ने मुख्यमंत्री समेत प्रशासनिक पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर सूचना दी है. उन्होंने 13 व 14 को अनशन तथा 15 अगस्त को आत्मदाह की घोषणा की है. इंद्रदेव का आरोप है कि उनके बीपीएल नंबर पर गांव के ही दूसरे व्यक्ति को आवास दे दिया गया.
उन्होंने जब जांच कर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की, तो कोई कार्रवाई नहीं की गयी. न ही उन्हें अावास दिया गया. आवास की मांग व संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग को लेकर जून 2016 में अनशन किया था. तब एसडीओ के आश्वासन के बाद उन्होंने अनशन तोड़ा था. एसडीओ के आश्वासन के बाद भी कोई न्याय नही मिला, जिससे क्षुब्ध होकर आत्मदाह करने की घोषणा की है.