चतरा : स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर विजय शंकर दास व डॉ दीपाली के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई व रख-रखाव करने का निर्देश सीएस को दिया. सदस्यों ने लेबर रूम, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, 100 बेड के नवनिर्मित भवन के अलावे अन्य कई व्यवस्थाओं की जांच की. सीएस डॉ एसपी सिंह ने बताया कि 17 जून को केंद्र से नीति आयोग की टीम चतरा आयेगी. महत्वपूर्ण इवेंट को लेकर राज्य सरकार गंभीर है.
BREAKING NEWS
राज्यस्तरीय टीम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
चतरा : स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर विजय शंकर दास व डॉ दीपाली के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई व रख-रखाव करने का निर्देश सीएस को दिया. सदस्यों ने लेबर रूम, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, 100 बेड […]
मूल्यांकन के लिए यह अस्पताल किसी हद तक तैयार है. सीएस ने कहा कि दो-तीन के अंदर नये अस्पताल में मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा, जिसे लेकर कार्य किया जा रहा है.
बिजली की समस्या के कारण अबतक अस्पताल को शिफ्ट नहीं किया गया है. बिजली मुहैया होते ही वार्ड को नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जायेगा. नये अस्पताल में 75 बेड की खरीदारी की गयी है. तीन माह पूर्व हुए डेल्टा रैंकिंग में चतरा सबसे नीचले पायदान पर था. जिसके बाद से जिला स्वास्थ्य विभाग पहला स्थान पर आने के लिए लगातर मेहनत कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement