बेकार पड़ा है मनोरंजन का एकमात्र साधन
Advertisement
उपेक्षा का दंश झेल रहा है विनय भारती पार्क
बेकार पड़ा है मनोरंजन का एकमात्र साधन पार्क परिसर में चारों ओर गंदगी का सगा है अंबार कई माह से नहीं हुई है पार्क की सफाई सफाई व देख-रेख के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं कई सामान चतरा : जिला मुख्यालय का एकमात्र मनोरंजन का साधन विनय भारती पार्क उपेक्षा का दंश झेल रहा […]
पार्क परिसर में चारों ओर गंदगी का सगा है अंबार कई माह से नहीं हुई है पार्क की सफाई
सफाई व देख-रेख के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं कई सामान
चतरा : जिला मुख्यालय का एकमात्र मनोरंजन का साधन विनय भारती पार्क उपेक्षा का दंश झेल रहा है. नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने व देखरेख के अभाव में पार्क झाड़ी में तब्दील होते जा रहा है. पार्क परिसर में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है. कई माह से पार्क की साफ सफाई नहीं की गयी.
पार्क में लगे झरना, पेड़-पौधे, फूल व अन्य आकर्षक वस्तुएं बर्बाद हो रही है. बच्चों के लिए लगाये गये झूले भी खराब पड़े है. पार्क में स्थित कैंटीन, बैठने के लिए लोहे के लगे बेंच रंग-रोगन के अभाव में खराब हो रहे हैं. शहर के इस पार्क में सुबह-शाम लोग परिवार के साथ घूमने आते थे. बच्चे झूले का आनंद उठाया करते थे. लेकिन व्यवस्था नहीं होने से अब यहां घूमने के लिए लोग नहीं आ रहे है. नगर परिषद विभाग द्वारा पार्क की देखभाल व साफ-सफाई के लिए समय-समय पर निविदा निकाली जाती है, ताकि संवेदक पार्क को हरा-भरा रखे. यहां पर आनेवाले लोगों को मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराया जा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement