गिद्धौर : रामनवमी के मौके पर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न जगहों पर जुलूस निकाला गया. प्रखंड के बलबल में विभिन्न क्लबों के खिलाड़ियों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाये गये. देर शाम तक युवाओं ने लाठी, तलवार भांज कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विभिन्न गांवों में भी श्रद्धापूर्वक रामनवमी मनायी गयी. पंचायतों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मुस्तैद दिखे. बीडीओ पूनम कुजूर व थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने कई गांवों में स्थिति का जायजा लिया.
प्रतापपुर. प्रखंड में रामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ हुई. मौके पर जुलूस के साथ भव्य झांकी निकाली गयी. प्रखंड मुख्यालय में रामभक्तों ने ढोल ,नगाड़े व लाउडस्पीकर के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया. जुलूस में राम ,सीता ,लक्ष्मण, राधा-कृष्ण व हनुमान के साथ-साथ शिव पार्वती की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही. झांकी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिंहा व एसआइ गुलाम सरवर, बीपीओ विनोद कुमार अपने दल बल के साथ तैनात थे.
करनी व पथरिया में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन
इटखोरी. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी धूमधाम से मनायी गयी. पथरिया व करनी में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ. इधर, कई अखाड़ों द्वारा महावीरी झंडा निकाला गया. जगह-जगह पर झंडों की पूजा की गयी. युवाओं ने लाठी व तलवार से हैरतअंगेज करतब दिखाये. रामनवमी को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा.