शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी पूरी
प्रत्याशी अधिक होने के कारण दो इवीएम का होगा उपयोग
चतरा : चतरा लोकसभा चुनाव में 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सभी तैयारी पूरी कर ली है. यह जानकारी शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में उपायुक्त ने दी. उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्षेत्र के जनता से सहयोग करने की बात कही है.
उन्होंने लोभ लालच में नहीं आकर प्रत्याशी का चयन करने को कहा है. उपायुक्त ने बताया कि प्रत्याशी अधिक होने के कारण दो इवीएम मशीन का उपयोग किया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली व शौचालय की व्यवस्था होगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. लोकसभा क्षेत्र के 2041 सर्विस पोस्टल मत का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए सभी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, धीरज कुमार उपस्थित थे.