चतरा : झाविमो कार्यकर्ताओं ने जिले में लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर शनिवार को विद्युत कार्यालय का घेराव किया. कार्यालय में तालाबंदी कर दी. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांगों का पत्र एसडीओ को सौंपा़ इस मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थ़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुई, तो सड़क पर उतरेंगे.
लोड शेडिंग को समाप्त करने की मांग की़ कार्यक्रम का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह भोक्ता ने किया़ मौके पर संजय स्नेही, जीतन राम, चंद्रपाल पाठक, आलोक रंजन, रामदेव सिंह भोक्ता, सलीम अख्तर, विक्की सिंह, भोली साव, विनोद पांडेय, छठु सिंह भोक्ता, मो जावेद, अखिलेश सिंह, तारकेश्वर भोक्ता, विजय यादव, गोपाल कृष्ण आदि थे.