27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलमीनार के कार्य की प्रगति रिपोर्ट सौंपी

चतरा : समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में गुरुवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. मौके पर कृषि पदाधिकारी ने राजस्थान से सीड नहीं आने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि कृषि मेला के आयोजन से पूर्व […]

चतरा : समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में गुरुवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. मौके पर कृषि पदाधिकारी ने राजस्थान से सीड नहीं आने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि कृषि मेला के आयोजन से पूर्व सीड उपलब्ध करा दी जायेगी.

जिला परिषद के जिला अभियंता ने इटखोरी के पीतिज में डाक बंगला की चहारदीवारी शीघ्र बनाने की बात कही. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ ने कार्यालय भवन पूर्ण होने के बावजूद राशि का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया. बैठक में बस स्टैंड में शौचालय का निर्माण, बाजारटांड़ स्थित नइकी तालाब का सौंदर्यीकरण व शहर के दुकानों में कुड़ेदान रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में भवन प्रमंडल द्वारा सदर अस्पताल का एक भवन विभाग को हस्तानांतरित कर पुराने भवन को हटाने की बात कही.

पेयजल विभाग ने डीएमएफटी से 18 जलमीनार के कार्य की प्रगति रिपोर्ट सौंपी. उपायुक्त ने पथ प्रमंडल को कुल्लू मोड के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, एसी अनिल कुमार, एसडीओ राजीव कुमार, जिला परिषद के जिला अभियंता रामकुमार सिंह के अलावे सभी सीओ व बीडीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें