टंडवा : टंडवा एनटीपीसी परियोजना के रीजनल डायरेक्टर शप्त ऋषि राय रविवार को टंडवा पहुंच़े श्री राय ने कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिय़े उन्होंने अधिग्रहित भूमि का भौतिक सर्वेक्षण भी किया.
उन्होंने परियोजना विस्तार में तेजी लाने के लिए अधिकारियों से प्रभावित गांवों के रैयतों व बुद्धिजीवों का सहयोग लेने को कहा. पत्रकारों से बात करते हुए श्री राय ने कहा कि 1980 मेगावाट क्षमता वाली इस परियोजना से 13वीं पंचवर्षीय योजना में बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
श्री राय ने बताया कि कोयला मंत्रलय से सभी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है. एनटीपीसी की ताप विद्युत परियोजना में 660 मेगावाट क्षमता वाली तीन यूनिट लगायी जायेगी. उन्होंने अधियाचित भूखंडों को शीघ्र अधिग्रहित करने की बात कही. गौरतलब है कि पूर्व में 11वीं पंचवर्षीय योजना में विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था.
उस वक्त परियोजना की लागत आठ हजार करोड़ रुपये थी, जो बढ़ कर 14 हजार करोड़ रुपये हो गयी. मौके पर महाप्रबंधक आरके सिंह, एजीएम एमके मंडल, भीके आचार्य, डी. यदुपदया, राजेश, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी वाई एस रमेश, थाना प्रभारी प्रमोद रंजन आदि थे.