नौ माह से आवास के लिए भटक रहा है मुंशी रविदास
Advertisement
थाना प्रभारी के खिलाफ थाना क्षेत्र में कई घरों से पोस्ता व पैसा उठाने की शिकायत लगातार मिल रही थी
नौ माह से आवास के लिए भटक रहा है मुंशी रविदास इटखोरी : धुन्ना पंचायत के एरकी गांव निवासी मुंशी रविदास व उसकी पत्नी सुमा देवी को नौ माह में भी प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला. दोनों ने डीसी व बीडीओ से गुहार भी लगाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वे टूटे व जर्जर आवास में […]
इटखोरी : धुन्ना पंचायत के एरकी गांव निवासी मुंशी रविदास व उसकी पत्नी सुमा देवी को नौ माह में भी प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला. दोनों ने डीसी व बीडीओ से गुहार भी लगाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वे टूटे व जर्जर आवास में रहने को मजबूर हैं. आवास तो दूर की बात है, अब तक शौचालय भी नहीं बनवाया गया है. उन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है. मालूम हो कि खुले में शौच जाने के कारण ही मुंशी रविदास के तीन पुत्रों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी थी. यह घटना गत वर्ष अगस्त में की है.
उस समय तत्कालीन डीसी संदीप सिंह ने मुआवजा राशि के रूप में छह लाख रुपये दिये थे. उन्होंने आवास व शौचालय देने का भी आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक आवास नहीं मिला.
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया मुकेश राम ने कहा की मुंशी रविदास का नाम प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम सभा में चयन कर भेजा गया है. स्वीकृत होते ही काम शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement