डीसी ने मतगणना को लेकर अंतिम समीक्षा बैठक की, कहा
चतरा : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में मतगणना को लेकर अंतिम समीक्षा बैठक की़ बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भी शामिल हुए. श्री कुमार ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया की समीक्षा की गयी़ सभी उपनिर्वाचन पदाधिकारियों को प्रत्येक टेबुल पर नियुक्त किया गया है़ रिटर्निग ऑफिसर को मतगणना की पल-पल की जानकारी देने का निर्देश दिया़.
उपायुक्त ने बताया कि सुबह आठ बजे से डाक मत पत्रों की गिनती प्रारंभ की जायेगी़ पहला राउंड का रुझान नौ बजे तक लोगों को मिलेगा़ श्री कुमार ने सभी उपनिर्वाचन पदाधिकारियों को मतगणन केंद्र की सभी गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया है़ वहीं सीसीटीवी द्वारा मतगणना कक्ष की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. उपायुक्त ने इससे पूर्व एनआइसी में कंप्यूटर की भी समीक्षा की़ शाम चार बजे मतगणना केंद्र में मतगणना कर्मियों के साथ मतगणना का पुर्नभ्यास किया. बैठक में लातेहार, मणिका, सिमरिया, चतरा व पांकी के सहायक उपनिर्वाचन पदाधिकारियों के अलावा कई अधिकारी उपस्थित थ़े.