शहर के अधिकतर मुहल्लों में अर्थिग तार नहीं, लोग परेशान
चतरा : शहर के अधिकतर मुहल्ले में अर्थिग तार नहीं है़ इससे उपभोक्ता 440 वोल्ट में बिजली जलाने को मजबूर हैं़ 440 वोल्ट में कभी हाई, तो कभी लो वोल्टेज आने के कारण बिजली उपकरण बरबाद हो रहे हैं़ इससे लोगों को आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है़ साथ ही कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अर्थिग नहीं होने से बड़ी मात्र में बिजली की खपत भी हो रही है़ इसके कारण मीटर रीडिंग पर भी इसका असर पड़ रहा है़ इससे उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है़ शहर के अधिकतर ट्रांसफारमर में भी अर्थिग की व्यवस्था नहीं की गयी . इस कारण ट्रांसफारमर में हमेशा खराबी की शिकायत आती रहती है़ साथ ही ट्रांसफारमर जलने की आशंका बनी रहती है़ विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है़ पिछले 20 वर्ष से अर्थिग तार नहीं लगाया गया है़.