Advertisement
अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
टंडवा : सुरक्षा कर्मियों ने मगध कोल परियोजना से अवैध कोयला लदे ट्रक(जेएच 19 बी-7589) को जब्त किया. इस मामले मे सीसीएल के मगध कोल परियोजना मे कार्यरत एएसएसआइ सूर्यदेव रविदास ने मामला दर्ज कराया है. इसमें लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा निवासी वाहन मालिक अभिषेक कुमार, लातेहार थाना क्षेत्र के भुसुर गांव निवासी चालक जितेंद्र […]
टंडवा : सुरक्षा कर्मियों ने मगध कोल परियोजना से अवैध कोयला लदे ट्रक(जेएच 19 बी-7589) को जब्त किया. इस मामले मे सीसीएल के मगध कोल परियोजना मे कार्यरत एएसएसआइ सूर्यदेव रविदास ने मामला दर्ज कराया है.
इसमें लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा निवासी वाहन मालिक अभिषेक कुमार, लातेहार थाना क्षेत्र के भुसुर गांव निवासी चालक जितेंद्र उरांव व लिफ्टर का कार्य कर रहे सिमरिया थाना क्षेत्र के सलगी गांव निवासी निशिकेश कुमार को आरोपी बनाया गया है. दिये आवेदन मे कहा है कि सात फरवरी को ट्रक (जेएच 19 बी-7589) ओवर लोड कोयला ले जा रहा था, जिसे सीआइएसएफ के जवानों ने छह नंबर चेक पोस्ट के पास रोका. इसके बाद कोयला से संबंधित कागजात की मांग की गयी.
कागजात नहीं दिये जाने के बाद जवानों ने ट्रक को टंडवा पुलिस को सौंप दिया. इस मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक जितेंद्र उरांव व लिफ्टर निशिकेश कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement