चतरा: आत्मा शासकीय निकाय की बैठक मंगलवार को तपेज स्थित आत्मा केंद्र में हुई. इसमें वर्ष 2017-18 का कार्य योजना की अनुशंसा की गयी और 286 लाख का अनुमोदन किया गया. मौके पर डीसी संदीप सिंह ने लाह की खेती को बढ़ावा देने को कहा. इसके लिए किसानों को तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने लाह की खेती के लिए किसानों को प्रशिक्षण भी देने की बात कही.
डीसी ने कहा कि लाह की खेती कर किसान अच्छी आमदनी कर सकते है. चावल अनुसंधान केंद्र कटक व दूध उत्पादन केंद्र करनाल के कार्य योजना की अनुशंसा की गयी.
इसके बाद झारखंड स्थापना दिवस मनाने का निर्देश दिया गया. डीसी ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा. कृषि, सहकारिता, मत्स्य, पशु पालन, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई योजना से मिलनेवाले लाभ के प्रति जागरूक करने को कहा. बैठक में डीएओ, सहकारिता पदाधिकारी केडी दास, भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिव पूजन राम, डीडीएम नबार्ड श्वेता सिंह के अलावा सदस्य उदय वर्मा व सहायक प्रेम कुमार व कई बीएओ व कृषक मित्र उपस्थित थे.