उन्होंने मरीजों को छह से आठ महीने तक नियमित रूप से दवा का सेवन करने की सलाह दी. इस दौरान मरीजों को हरी साग-सब्जी, दूध, अंडा व अन्य प्रोटीन से संबंधित पदार्थ का सेवन करने की बात कही.
उन्होंने बताया की डॉट्स से टीबी की बीमारी का समुचित इलाज संभव है. दवा सेवन के दौरान नशा नहीं करने की बात कही. इस अवसर पर अनिल कुमार, मनोज पांडेय, अलोक श्रीवास्तव, राजेश कुमार, सुरेश मंडल, अनुशंकर गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.