28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाह की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराया

हंटरगंज: वन विभाग ने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर लाह की खेती शुरू करायी है. झारखंड सरकार इस पर विशेष ध्यान दिया जा रही है. सरकार ग्रामीण बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूंजी व बीज भी उपलब्ध करा रही है. सोमवार को घंघरी व कटैया जंगलों में 6,200 […]

हंटरगंज: वन विभाग ने लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर लाह की खेती शुरू करायी है. झारखंड सरकार इस पर विशेष ध्यान दिया जा रही है. सरकार ग्रामीण बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूंजी व बीज भी उपलब्ध करा रही है. सोमवार को घंघरी व कटैया जंगलों में 6,200 पलाश के पेड़ में लाह की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराया गया.

मौके पर सहायक वन संरक्षक आरके सिंह व वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के नेतृत्व में कटैया व घंघरी के 61-61 स्वयं सहायता समूहों को लाह के बीज के साथ 100-100 पलाश के पौधे दिये गये. प्रत्येक समूह को मुफ्त में लाह बीज उपलब्ध कराया गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार ने बताया कि पांच लाख रुपये की लागत से बीज उपलब्ध कराया गया है.

सही से देखरेख करने पर एक साल के अंदर 50 लाख रुपये आमदनी होगी. इस अवसर पर विनोद कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव , वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सरयू यादव, सेवानिवृत्त पंचायत सेवक हरिहर महतो, प्रभारी वनपाल मुरारी सिंह, प्रकाश साहू समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें