सिमरिया: जबड़ा-बालूमाथ पथ पर बुधवार को कसारी मोड़ के समीप हाइवा की चपेट में आने से माचन गांव निवासी तेजन गंझू (60) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर उक्त पथ को जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रही. घटना की सूचना पाकर सीओ व थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने लोगों को किसी तरह समझा-बुझा कर जाम हटवाया.जानकारी के अनुसार तेजन गंझू अहले सुबह अपने मवेशियों को खोजने निकले थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. आये दिन हो रहे सड़क हादसों से लोग दहशत में हैं. पिछले नौ घंटे में हाइवा की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
मालूम हो कि मंगलवार की शाम उक्त पथ पर हाइवा की चपेट में आने से सेरंगदाग निवासी 22 वर्षीय विकास कुमार की मौत हो गयी थी. हादसे के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया था. मौके पर पहुंचे सीओ चंद्रदेव, थाना प्रभारी केके अग्रवाल ने मृतक के आश्रितों को 7.5 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. सड़क दुर्घटना में मारे गये परिजन को एक सामान मुआवजा मिलेगा. दोनों मृतकों के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत दस-दस हजार रुपये दिये गये. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. सड़क जाम हटाने में सेरंगदाग के मुखिया तेजनारायण प्रसाद व जबड़ा मुखिया कृष्णा पासवान ने अहम भूमिका निभायी. मालूम हो कि आम्रपाली से कोयला लेकर हाइवा हर रोज उक्त पथ से टोरी रेलवे साइडिंग आते जाते हैं. अब तक हाइवा की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना हैं कि दोनों हादसे चालक की लापरवाही से हुई है.