इटखोरी. ग्रीन चतरा, क्लीन चतरा के नारे व विलेज एक्शन प्लान के तहत चतरा का विकास करेंगे. हरा चतरा, विकसित चतरा, शिक्षित चतरा, स्वास्थ्य व स्वच्छ चतरा का निर्माण करना है. उक्त बातें समाजसेवी सुधांशु सुमन ने टूरिस्ट कांप्लेक्स में प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि खनिज पदार्थ से परिपूर्ण चतरा के अधिकांश लोग […]
इटखोरी. ग्रीन चतरा, क्लीन चतरा के नारे व विलेज एक्शन प्लान के तहत चतरा का विकास करेंगे. हरा चतरा, विकसित चतरा, शिक्षित चतरा, स्वास्थ्य व स्वच्छ चतरा का निर्माण करना है. उक्त बातें समाजसेवी सुधांशु सुमन ने टूरिस्ट कांप्लेक्स में प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि खनिज पदार्थ से परिपूर्ण चतरा के अधिकांश लोग बेरोजगारी का दंश झेलते हुए पलायन को मजबूर है.
विलेज एक्शन प्लान बना कर रोजगार का अवसर प्रदान करेंगे. मौके पर उनके साथ तिरंगा सम्मान यात्रा के जिला प्रभारी विभु सिंह व सुशील कुमार विक्कू भी मौजूद थे.
जुटेंगे कई कलाकार: समाजसेवी सुधांशु सुमन ने बताया कि 19 नवंबर को इटखोरी में तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली जायेगी. इसमें फिल्म स्टार के बी हरिश, पॉप सिंगर शंकर सानू, टीवी कलाकार प्रेरणा द्वेदी, लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री व ओलिंपिक संघ के सभी खिलाड़ी रहेंगे. तिरंगा सम्मान यात्रा के माध्यम से जिले के सभी गांवों को जोड़ा जायेगा. मौके पर सभी गांवों में पौधरोपण, स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा शिविर आयोजित किया जायेगा. जय जवान, जय किसान के नारे को बुलंद किया जायेगा. मौके पर विभु सिंह भी मौजूद थे.