चतरा. जिलास्तरीय गुड गवर्नेंस विषय पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीडीसी के निर्देश पर इसमें प्रखंड के सभी बीपीओ व रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया. डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार, परियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता व कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान द्वारा विस्तार से बताया गया.
प्रशिक्षण में मनरेगा योजनाओं में सूचना पट लगाने व योजनाओं को जियो टैगिंग करने की जानकारी दी गयी. मनरेगा योजना का पंचायत स्तरीय रेकड़ संधारण सही तरीके से करने के तरीके पंचायत स्तर पर सेवन रजिस्टर का संधारण, मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड निर्गत करने व नये कार्डधारियों को नया जॉब कार्ड उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी.