27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम ज्वेलर्स में लाखों की चोरी

चतरा. पत्थलदास मंदिर के समीप प्रेम ज्वेलर्स में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से को तोड़ कर चोरी की. चोरी गयी सामानों में सोना, चांदी के बने गहने चांदी के सिक्के व गणेश की मूर्ति शामिल है. चोरों ने घटना […]

चतरा. पत्थलदास मंदिर के समीप प्रेम ज्वेलर्स में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से को तोड़ कर चोरी की. चोरी गयी सामानों में सोना, चांदी के बने गहने चांदी के सिक्के व गणेश की मूर्ति शामिल है. चोरों ने घटना के अंजाम देने के पूर्व दुकान में लगे सीसीटीवी की चिप निकाल ली थी.

दुकानदार मरवाड़ी मुहल्ला भगवान स्वर्णकार ने बताया कि रविवार को दुकान खोला, तो दीवार के पीछे का हिस्सा टूटा देख सन्न रह गया. दुकान से सभी सामान गायब थे. इसके बाद इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. पुलिस दुकान पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस खोजी कुत्ता से चोरों को पता लगाने का प्रयास कर रही है.

घटना से शहर के अन्य ज्वेलर्स के दुकानदारो में दहशत है. स्वर्णकार सामाज ने पुलिस से अविलंब चोरों को पकड़ने व मामले का उद्भेदन करने की मांग की है. थाना प्रभारी रामअवध सिंह ने बताया कि दुकान की स्थिति को देख कर लगता है कि कोई जाना पहचाना व्यक्ति ही चोरी में शामिल है. बहुत जल्द चोरों को पकड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें