उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका समेत संपन्न लोग सरकारी सहायता से शौचालय न बनाये. उक्त लोग अपने पैसों से शौचालय निर्माण करायें.
इस अवसर पर विकास भारती बिशुनपुर के पवन कुमार पांडे ,राजेश मिश्रा, प्रखंड समन्वयक द्वारिका प्रसाद, पंचायत सेवक देवनंदन पासवान, राम लखन वर्मा ,मुखिया अक्षय वट पांडे ,शंकर चौरसिया ,सीता देवी, सुनीता देवी ,राजेंद्र पासवान, कैटरीना खाखा ,उपेंद्र यादव ,जल सहिया सुनीता बक्शी,चितांमणि देवी ,रेखा देवी , सुनीता देवी ,गुडिया देवी समेत सभी पंचायतों के मुखिया ,पंचायत सेवक, स्वयंसेवक उपस्थित थे.