Advertisement
बालू उठाव को लेकर दाे गांव भिड़े, दो घायल
मयूरहंड: बराकर नदी से बालू उठाव को लेकर पेटादरी गांव(मयूरहंड) व धोबियाटाड़ गांव (बरही) के लोग भिड़ गये. उन लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिससे पेटादरी निवासी बासुदेव महतो व उमेश यादव घायल हो गये. बाद में पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया. पुलिस ने बालू लदे नौ ट्रैक्टरों को भी जब्त […]
मयूरहंड: बराकर नदी से बालू उठाव को लेकर पेटादरी गांव(मयूरहंड) व धोबियाटाड़ गांव (बरही) के लोग भिड़ गये. उन लोगों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिससे पेटादरी निवासी बासुदेव महतो व उमेश यादव घायल हो गये. बाद में पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया. पुलिस ने बालू लदे नौ ट्रैक्टरों को भी जब्त किया है. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, इंस्पेक्टर निहारदेव टोप्पो, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, अशोक राम व बरही के पुलिस प्रशासन के लोग उपस्थित थे.
दो लोगों को साथ ले गयी पुलिस : मारपीट की घटना के बाद बरही थाना की पुलिस पेटादरी गांव के दो लोगों क्रमश: बासुदेव महतो व उमेश यादव को अपने साथ ले गयी. इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
तीन थानों की पुलिस पहुंची : घटना की सूचना मिलते ही बरही, मयूरहंड व इटखोरी थाना की पुलिस बालू घाट पर पहुंची. ग्रामीणों ने किसी तरह समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.
क्यों हुई मारपीट
जानकारी के अनुसार बराकर नदी से धोबियाटांड़ गांव के ट्रैक्टर मालिक व ग्रामीण बालू का उठाव कर रहे थे. पेटादरी गांव के लोगों ने ऐसा करने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों गांव के लोग आपस में उलझ गये.
क्या कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि घटनास्थल ने नौ ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया. घाट से अवैध बालू का उठाव पर रोक लगायी जायेगी. जब्त ट्रैक्टर के संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. आगे इस तरह का घटना न हो इसके लिए ग्रामीणों के साथ बैठक की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement