इसमें समाजसेवी सुधांशु सुमन व कलाकार जितेंद्र सिंह साबू के अलावा कई लोग शामिल थे. श्री सिंह ने कहा कि लोगों को 26 जनवरी व 15 अगस्त को ही तिरंगा याद आता था. जब से सुधांशु सुमन ने तिरंगा यात्रा शुरू की है. गांव-गांव में इसकी अहमियत समझ आने लगी. अभियान में देश के कई महान हस्तियां शामिल हुए है. कहा कि बहुत जल्द देश के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस अभियान में शामिल होंगे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि तिरंगा देश की शान हैं. इसमें कई देशभक्तो की कुर्बानी याद दिलाती है.
श्री सुधांशु सुमन ने कहा कि भारत की रहने वाला हूं, भारत की ही बात करता हूं. कश्मीर से कन्या कुमारी तक तिरंगा यात्रा चलाया जायेगा. अभियान से क्षेत्रवाद समाप्त होकर भारतीय होने का गर्व महसूस करेंगे. एक समय ऐसा आयेगा जब जीना-मरना तिरंगा ही होगा. तिरंगा यात्रा के साथ-साथ ग्रीन इंडिया, हेल्थ इंडिया, एजुकेट इंडिया व क्लीन इंडिया चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर उपस्थित कलाकार व अभियान में शामिल लोग ने एक-एक पौधे लगाये. मौके पर सिमरिया विधानसभा प्रभारी हरेंद्र कुमार, चतरा प्रभारी बबलू सिंह, विजय, अजय के अलावा सीआरपीएफ कमांडेंट जेवी तुसिंग, द्वितीय कमान अधिकारी मो युसूफ के अलावा काफी संख्या में जवान उपस्थित थे.