28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ कैंप में तिरंगा यात्रा का आयोजन, सज्जन सिंह ने कहा तिरंगा देख चौड़ा हो जाता है सीना

चतरा: टीवी कलाकार सज्जन सिंह ने कहा कि सैनिक व तिरंगा को देख कर सीना चौड़ा हो जाता है. सैनिक है, तभी देशवासी चैन की नींद सोते है. सैनिक अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरे के लिए जीते है. उक्त बातें श्री सिंह ने मंगलवार को सीआरपीएफ 190 बटालियन कैंप में तिरंगा सम्मान यात्रा समारोह में […]

चतरा: टीवी कलाकार सज्जन सिंह ने कहा कि सैनिक व तिरंगा को देख कर सीना चौड़ा हो जाता है. सैनिक है, तभी देशवासी चैन की नींद सोते है. सैनिक अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरे के लिए जीते है. उक्त बातें श्री सिंह ने मंगलवार को सीआरपीएफ 190 बटालियन कैंप में तिरंगा सम्मान यात्रा समारोह में कही. तिरंगा यात्रा रे संस्था द्वारा आयोजित की गयी थी.

इसमें समाजसेवी सुधांशु सुमन व कलाकार जितेंद्र सिंह साबू के अलावा कई लोग शामिल थे. श्री सिंह ने कहा कि लोगों को 26 जनवरी व 15 अगस्त को ही तिरंगा याद आता था. जब से सुधांशु सुमन ने तिरंगा यात्रा शुरू की है. गांव-गांव में इसकी अहमियत समझ आने लगी. अभियान में देश के कई महान हस्तियां शामिल हुए है. कहा कि बहुत जल्द देश के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस अभियान में शामिल होंगे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि तिरंगा देश की शान हैं. इसमें कई देशभक्तो की कुर्बानी याद दिलाती है.

श्री सुधांशु सुमन ने कहा कि भारत की रहने वाला हूं, भारत की ही बात करता हूं. कश्मीर से कन्या कुमारी तक तिरंगा यात्रा चलाया जायेगा. अभियान से क्षेत्रवाद समाप्त होकर भारतीय होने का गर्व महसूस करेंगे. एक समय ऐसा आयेगा जब जीना-मरना तिरंगा ही होगा. तिरंगा यात्रा के साथ-साथ ग्रीन इंडिया, हेल्थ इंडिया, एजुकेट इंडिया व क्लीन इंडिया चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर उपस्थित कलाकार व अभियान में शामिल लोग ने एक-एक पौधे लगाये. मौके पर सिमरिया विधानसभा प्रभारी हरेंद्र कुमार, चतरा प्रभारी बबलू सिंह, विजय, अजय के अलावा सीआरपीएफ कमांडेंट जेवी तुसिंग, द्वितीय कमान अधिकारी मो युसूफ के अलावा काफी संख्या में जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें