Advertisement
अवैध शराब धंधे का उदभेदन
परसौना में बनती थी नकली देसी व विदेशी शराब, उपकरण बरामद चतरा : पुलिस ने जिले में अवैध शराब के धंधे का उद्भेदन किया है. सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मणा टोला परसौना में देसी व विदेशी शराब बनाने का सामान जब्त किया है. पुलिस ने एक घर से 16 जार में 500 लीटर कच्ची स्प्रिट, […]
परसौना में बनती थी नकली देसी व विदेशी शराब, उपकरण बरामद
चतरा : पुलिस ने जिले में अवैध शराब के धंधे का उद्भेदन किया है. सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मणा टोला परसौना में देसी व विदेशी शराब बनाने का सामान जब्त किया है.
पुलिस ने एक घर से 16 जार में 500 लीटर कच्ची स्प्रिट, ऑफिसर च्वाइस के 500 पीस बोतल का ढक्कन, एक जार में शराब में मिलाने वाले केमिकल, चार बंडल रॉयल स्टेग का रैपर के अलावा बोतल सील करने का सामान बरामद किया गया. इसके अलावा 45 बोरा में नौ हजार देशी शराब का पाउच, आठ सौ पाउच में मशालेदार शराब, पैकिंग करने वाले लोहे की दो मशीन, एक गैस सिलिंडर, 100 खाली बोतल, 14 पीस 375 एमएल रॉयल स्टेग, 15 पीस ऑफिसर च्वाइस का लेबल लगा भरा हुआ बोतल पुलिस को हाथ लगे हैं. सभी सामान अाशीष दांगी के घर से बरामद हुआ है.
इसके अलावा पुलिस ने दो बाइक बीआर-13ए-0272 व जेएच-13डी-5810 को उक्त स्थल से जब्त किया है. शनिवार की रात पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी. रविवार को थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार ने बताया कि एसपी साहब को उक्त गांव में नकली शराब का धंधा चलाने की गुप्त सूचना मिली थी.
पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी खैरवार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. तय रणनीति के तहत पुलिस ने परसौना में छापामारी की. बताया कि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही इस धंधे में लगे लोग फरार हो गया. इस धंधे में अाशीष दांगी, नकुल दांगी व दिलीप दांगी शामिल थे. पूछताछ में बाधार निवासी जितेंद्र साव व छोटे लाल साव, पनसलवा निवासी विकास कुमार, किशुनपुर निवासी बालेश्वर साव, गोढाई निवासी पिंटू साव व सुधीर साव के धंधे में शामिल होने की बात सामने आयी है. श्री खैरवार ने बताया कि इस मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है. इसके तार अंतरराज्यीय गिरोह से भी जुड़े हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement