Advertisement
दस्तावेज लेखकों की हड़ताल जारी, निबंधन कार्य ठप
चतरा : झारखंड दस्तावेज नवीस संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 18वें दिन जारी है. इससे जहां निबंधन कार्य ठप है, वहीं सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. संघ के सचिव अशोक कुमार यादव ने बताया कि आंदोलन में कई जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है. प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी का प्रतिनिधि मंडल सरकार के कई […]
चतरा : झारखंड दस्तावेज नवीस संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 18वें दिन जारी है. इससे जहां निबंधन कार्य ठप है, वहीं सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. संघ के सचिव अशोक कुमार यादव ने बताया कि आंदोलन में कई जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है.
प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी का प्रतिनिधि मंडल सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात कर विभाग द्वारा उठाये गये कदम से अवगत कराया. संघ के लोग प्री-रजिस्टेशन, ऑनलाइन फाइलिंग का विरोध कर रहे है. उन्होंने बताया कि संघ की मांग पर मंत्रियों ने उसे गंभीरता से लेते हुए आदेश में संशोधन करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया है. श्री यादव ने कहा कि जब तक सरकार मांग पूरा नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल जारी: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिन से हड़ताल पर है. स्वयंसेवक व कर्मचारियों की हड़ताल से शाखा डाक घर पूर्ण रूप से बंद है. किसी तरह की जमा व निकासी, पत्र वितरण व अदान-प्रदान ठप है.
इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. हड़ताल का नेतृत्वकर्ता शिव प्रकाश यादव ने कहा कि जब तक सातवां पे कमीशन व हमारी विभिन्नमांगों को सरकार लागू नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर सरस्वती कुमारी, राधेश्याम गोप, सीताराम, संजय हासा, रामचंद्र प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, सरयू दांगी, अभिषेक सक्सेना, संजय राम, अर्जुन उरांव, सुषमा कुमारी, प्रभा देवी, अनुराधा देवी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement