चंदवारा : मध्य विद्यालय उरवां के पारा शिक्षक बसंत राणा (30) की मौत पेट दर्द से हो गयी. पंचायत की मुखिया कोयल देवी ने बताया कि अर्थाभाव में पारा शिक्षक की मौत हुई है. तीन माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण उसका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा था और उसकी मौत हो गयी. मुखिया ने मौत का जिम्मेवार जिला शिक्षक अधीक्षक को बताया.
पारा शिक्षक की मौत की खबर सुन कर बीडीओ सुनीला खलको मृतक के आवास पर पहुंची और उसके परिजनों को दो माह के मानदेय के रूप में 12 हजार रुपये का चेक दिया. इस मौके पर बीडीओ के अलावा बीइइओ आशुतोष मिश्र, सचिव भागवत चौधरी, अज्जू सिंह, राजबल्लभ यादव, सुखदेव राणा, सुरेंद्र पासवान, वीरेंद्र पासवान, संतोष पासवान, सैयद इबरार, मोती दास, सकलदेव प्रसाद, सुरेश राम, विजयालक्ष्मी पांडेय, राम प्रसाद सिंह, गिरिजा कुमारी आदि मौजूद थे.
डीसी को ज्ञापन : ग्राशिस अध्यक्ष व सचिव ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर मृतक की पत्नी अंजू कुमारी को पति के स्थान पर पारा शिक्षक बनाये जाने का आग्रह किया है. ज्ञात हो कि मृतक के दो बच्चे हैं और वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ पुरुष था.