21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल के शासन में केंद्र और राज्य सरकार बेदाग

चतरा. सबका साथ, सबका विकास सम्मेलन में बोले सीएम चतरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को चतरा में आयोजित सबका साथ, सबका विकास सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की तीन साल व राज्य सरकार की ढाई साल की उपलब्धियां बतायीं. वहीं प्रतापपुर व कान्हाचट्टी में करोड़ों रुपये की लागत से […]

चतरा. सबका साथ, सबका विकास सम्मेलन में बोले सीएम
चतरा : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को चतरा में आयोजित सबका साथ, सबका विकास सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की तीन साल व राज्य सरकार की ढाई साल की उपलब्धियां बतायीं. वहीं प्रतापपुर व कान्हाचट्टी में करोड़ों रुपये की लागत से बने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन किया. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार तीन वर्षों में बेदाग रही है. किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं. राज्य सरकार पर भी भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे. कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल वे फाॅरवर्ड की ओर से किया गया.
मार्च 2018 तक 24 घंटे बिजली होगी उपलब्ध : मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2018 तक राज्य के सभी घरों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. मेरी सरकार आने से पूर्व 30 लाख घरों में अंधेरा था. इस दिशा में चतरा में पावर ग्रिड व कई पावर सब स्टेशन का निर्माण किया गया हैं.
पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कोयले की प्रचुर मात्रा होने के बाद भी विकास नहीं हुआ. पूर्व की सरकार इस ओर ध्यान देती, तो टंडवा में बिजली परियोजना बन कर तैयार हो जाती. चतरा व मनोहरपुर में स्टील प्लांट लगाने की मंजूरी सरकार ने दी है.
150 से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन : सीएम रघुवर दास ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने 150 से अधिक योजनाओं को क्रियान्वयन किया है. देश का मान-सम्मान बढ़ाया हैं. जन-धन योजना के तहत गरीबों का खाता बैंकों में खुला. स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को चला कर महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया. 2018 तक स्वच्छ झारखंड बनेगा. सीसीएल के सीएसआर फंड का एक प्रतिशत राशि ओडीएफ पर खर्च किया जा रहा हैं. उन्होंने पीएम के संदेश बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर जोर देते हुए लोगों से कहा कि गरीब बेटियों को पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक सहयोग करेगी. हमारी सरकार का संकल्प गरीब, बेरोजगार व समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है.
मुख्यधारा में लौट आयें उग्रवादी और नक्सली : सीएम ने भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेपीसी व अन्य संगठनों से जुड़े नक्सली और उग्रवादियों को मुख्यधारा में लौटने को कहा. कहा की राज्य को कानून व्यवस्था को चुनौती देनेवालों लोगों को छोड़ा नहीं जायेगा. कानून को हाथ में लेने का अधिकार सरकार किसी को नहीं देगी.
ये थे मौजूद : सिमरिया विधायक गणेश गंझू, चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी आदित्य साहू, जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष नवीन साह, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, सीसीएल पिपरवार के जीएम एसएस अहमद, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्रा के अलावा डीआइजी भीम सेन टूटी, डीसी संदीप सिंह, प्रभारी एसपी मदन मोहन लाल, डीडीसी जिशान कमर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
झारखंड देश का पहला राज्य बना
मुख्यमंत्री ने कहा कि सात लाख बीपीएल परिवारों के बीच एलपीजी गैस व चूल्हा वितरण कर झारखंड देश का पहला राज्य बना. उन्होंने कहा कि 2019 तक 23 लाख गरीबों को गैस व चूल्हा दिया जायेगा. ग्राम पंचायत के सहयोग से लोगों की समस्या दूर की जायेगी. हर गांव में 15 महिला उद्यमी सखी मंडल बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें