23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : प्रकृति से नाता जोड़ हरियाली का संदेश दिया

चाईबासा. मायुमं की जागृति शाखा ने दादी मंदिर परिसर में पौधरोपण किया

चाईबासा. पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए चाईबासा जागृति शाखा ने बुधवार को अमला टोला दादी मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. इसमें मुख्यालय प्रमुख श्वेता जालान, अध्यक्ष चंदा अग्रवाल और सचिव रिंकी अग्रवाल सहित शाखा की सदस्य ऋचा अग्रवाल, नीतू टिंबरेवाल, ममता जिंदल, सुमन सराफ, दीपा दोदराजका, कोषाध्यक्ष शिल्पा फिरोजीवाल, प्रेस प्रभारी खुशबू दोदराजका व स्वीटी दोदराजका ने सकारात्मक भूमिका निभायी. मंदिर परिसर में एक सभा की गयी. कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयी. समाज की विशेष मांग पर तीज महोत्सव के आयोजन पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से कहा कि हमें पर्यावरण से जुड़ कर अधिक से अधिक पौधे रोपना चाहिए. उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में कहीं भी आवागमन के दौरान कुछ बीजों लेकर रखें. खाली स्थान देख कर उन बीजों को डाल देना सहायक सिद्ध होगा. वहीं, सचिव रिकी अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति हमें वह सब वापस करती है, जो हम उसे देते हैं. अगर हम बीज बोयेंगे, तो निश्चय अपने आस- पास हरियाली पाएंगे.

चंपुआ में वन महोत्सव पर रोपे गये 50 पौधे

76वें वन महोत्सव सप्ताह पर चंपुआ में तालुक विधिक सेवा समिति ने स्थानीय पीएम श्री महताब हाई स्कूल परिसर में पौधरोपण किया. यह कार्यक्रम चंपुआ के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट व तालुक विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष प्रणय कुमार दास की देखरेख में किया गया. इस दौरान 50 से अधिक पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में उप न्यायाधीश एलिजावेंद्र दास, एसडीजीएम दीपक कुमार साथुआ, जेएमएफसी सुष्मिता मिश्रा, चंपुआ वन अधिकारी अक्षय छत्रिया, वन अधिकारी ज्योतिरूपा पाणि, स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य लोकनाथ गोयन, शिक्षक, छात्र और तालुक विधिक सेवा समिति के सहायक अब्दुल सूरज खान, स्वयंसेवक रामकृष्ण एलिजाव ने पौधरोपण किया.

नोवामुंडी आयरन माइन क्षेत्र में रोपे जायेंगे 20 हजार पौधे

वन महोत्सव के तहत नोवामुंडी आयरन माइन के खनन क्षेत्र में इस वर्ष 20 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के तहत पहले सप्ताह में विशेष रूप से वेस्ट डंप क्षेत्र में लगभग 3,000 पौधे रोपे गये. वन महोत्सव सप्ताह के दौरान कुल 6,000 स्थानीय प्रजातियों के वानिकी पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया. इस अवसर पर आयोजित जागरुकता सत्र में कर्मचारियों से एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने दायित्व को निभाने का आग्रह किया गया. हर कर्मचारी और नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. पौधरोपण के साथ नियमित देखभाल आवश्यक है. पर्यावरण विभाग, प्रबंधन, श्रमिक यूनियन और सभी कर्मियों की सक्रिय भागीदारी से लक्ष्य पूरा किया जायेगा. इससे आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा, हरियाली और स्वस्थ वातावरण की सौगात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel