28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 रुपये के प्रीमियम में भी होगा इलाज, 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

बीएसएल की ओर से सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 से संबंधित नोटिस किया गया जारी, एक साल के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई से

बोकारो. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 का आदेश जारी कर दिया है. नौ हजार से लेकर 100 रुपये तक के प्रीमियम पर योजना का लाभ लिया जा सकता है. बीएसएल की ओर से सेल मेडिक्लेम योजना 2024-25 से संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया है. एक साल के लिए नवीनीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होगी. योजना को मेसर्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (एनआइए) के साथ 11 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक के लिए नवीनीकृत किया गया है. मेसर्स एमडी इंडिया हेल्थ इंश्यूरेंस टीपीए लिमिटेड द्वारा ही सेवा प्रदान की जायेगी. विभिन्न आयु श्रेणियों में सदस्यता के नवीनीकरण के लिए देय प्रीमियम व सुपर टॉप-अप पॉलिसी की दरें तय की गयी है.

नवीकरण के लिये प्रीमियम का ऑनलाइन करें भुगतान

नवीकरण के लिये प्रीमियम का भुगतान एसबीआइ कलेक्ट www.onlinesbi.sbi द्वारा किया जाना है. वैसे सदस्य जो सुपर टॉप-अप स्कीम लेने के लिये इच्छुक हैं, तो अपनी आयु व सदस्यता (स्वयं/ पति/ पत्नी या दोनो) के अनुसार प्रीमियम राशि जमा कर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं. वैसे सदस्य जो कभी भी सेल मेडिक्लेम की सदस्यता नहीं लिए थे या सदस्यता नवीकरण नहीं करा पाये थे. यदि इच्छुक हैं तो अपनी आयु के अनुसार ऑनलाइन भुगतान द्वारा प्रीमियम राशि जमा कर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. यदि सदस्य 11 जुलाई से 10 जुलाई, 2025 तक की सदस्यता नवीकरण के प्रक्रिया के समय अपूर्ण/ गलत डाटा भरते हैं, तो सेल किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा.

सदस्यता नवीकरण व गैप केस में सदस्यता प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक

यदि दोनों सदस्य (पति व पत्नी) सदस्यता नवीकरण कराना चाहते हैं, तो प्रीमियम जमा करने के समय मेडिक्लेम बॉथ के विकल्प का चयन करेंगे. मेडिक्लेम सेल्फ व मेडिक्लेम स्पाउज के विकल्प का चयन ना करें. सदस्यता नवीकरण व गैप केस में सदस्यता प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक है. विस्तृत जानकारी सेल के वेब साइट www.sail.co.in & sahyog.bokarosteel.in पर उपलब्ध है. 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सदस्यों को रुपये की टोकन राशि का भुगतान करना आवश्यक है. नामांकन शुल्क के रूप में प्रति सदस्य 100 रुपये है. सेल मेडिकल योजना में नये नामांकन चाहने वाले सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आनुपातिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

मेडिक्लेम नवीकरण के लिए प्रीमियम की राशि : प्रति सदस्य (रुपये में)

अगर आयु 70 वर्ष से कम है 9078.00 रुपये, अगर आयु 70 से 80 वर्ष के बीच है 6252.00 रुपये, अगर आयु 80 वर्ष से अधिक हो 100.00 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें