34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: TVNL के लिए कैसा रहेगा 2023 का साल, बिजली उत्पादन पर क्या बोले MD अनिल कुमार शर्मा

तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के एमडी सह टीटीपीएस के जीएम सह चीफ इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि प्रस्तावित 50 मेगावाट क्षमता की सोलर प्लांट स्थापित करने की दिशा में हम आगे बढ़ चुके हैं. निदेशक मंडली व एनओडी की स्वीकृति बाद प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट के लिए खुली निविदा आमंत्रित की जा चुकी है.

Jharkhand News: तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के लिए नववर्ष 2023 बेहद अहम और उपलब्धियों भरा होगा. टीम टीवीएनएल अपने दायित्वों के प्रति लगनशील है और बिजली उत्पादन के क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित करने को दृढ़ संकल्पित भी है. वर्ष 2023 के दिसंबर तक पर्यावरण से संबंधित सारे व्यवस्थाओं को स्थापित कर चालू करने का लक्ष्य है. इसे लेकर हम पूरी तरह गंभीर हैं. ये बातें एमडी सह टीटीपीएस के जीएम सह चीफ इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा ने कहीं.

2022 की उपलब्धियां गिनायीं

तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के एमडी सह टीटीपीएस के जीएम सह चीफ इंजीनियर अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि प्रस्तावित 50 मेगावाट क्षमता की सोलर प्लांट स्थापित करने की दिशा में हम आगे बढ़ चुके हैं. इसके लिए निदेशक मंडली व एनओडी झारखंड सरकार की स्वीकृति बाद प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट (पीएमसी) के लिए खुली निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. उन्होंने सभी को नववर्ष 2023 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और यह उम्मीद जताई कि सभी एकजुट होकर नए साल में भी परियोजना की बेहतरी को पूरे लग्न व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. एमडी ने वर्ष 2022 की कई बड़ी उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि जनवरी 2022 से दिसंबर 22 तक परियोजना से 2637 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन 71.74 प्रतिशत पीएलएफ के साथ दर्ज किया गया, जो कि राष्ट्रीय औसत उत्पादन से अधिक है. सबसे कम तेल खपत भी किया गया. इससे भी परियोजना को बचत हुई. बताया कि दिसंबर 2023 तक पर्यावरण मामले से जुड़ी व्यवस्थाओं(स्टेज 1) को स्थापित कर चालू करने पर पूरी रफ्तार से फोकस किया जा रहा है. सीलो सिस्टम निर्माण कार्य प्रगति पर है. ईटीपी व एसटीपी निर्माण का कार्य चालू हो चुका है. एडब्लूआरएस के लिए आर्डर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कोल ब्लॉक को चालू करने की दिशा में भी प्रक्रियाओं पर बल दिया जा रहा है. जिससे वर्तमान यूनिटों को चलाने सहित विस्तारीकरण बाद स्थापित होने वाली 660×2 की यूनिटों के संचालन में लाभकारी साबित होगी.

मेडिकल इंश्योरेंस करवाने पर जोर

एमडी ने कहा कि कर्मियों को बेहतर से बेहतर व कैसलेस मेडिकल सुविधा मिले, इसके लिए मेडिकल इंश्योरेंस करवाने पर बल दिया जा रहा है. टीटीपीएस अस्पताल में इलाज की मूलभूत सुविधा के साथ कोविड जैसे खतरनाक बीमारियों से बचाव को ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भी उपलब्ध करवाया गया है. मौके पर इएसइ चंद्रभूषण प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, आशीष कुमार शर्मा, केडी सिंह, धीरेंद्र प्रसाद, डीडीपी राकेश कुमार सिंह, इइइ बलवंत यादव, नेहालुद्दीन अंसारी, निशांत उरांव, निशांत कुमार सिन्हा, विजय चौधरी सहित एचएन तिवारी, सेवाराम हांसदा, मलय कुमार दे आदि थे.

Also Read: झारखंड के गोड्डा में Power Plant में खजूर पेड़ से दबकर UP के मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : रामदुलार पंडा, महुआटांड़, बेरमो, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें