14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बोकारो मिडटाउन कपल्स ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के सत्र 2024–25 के लिए प्री पैट्स- सेट्स का आयोजन होटल हंस रीजेंसी में किया गया.

रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स की ओर से रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के सत्र 2024–25 के लिए प्री पैट्स- सेट्स का आयोजन होटल हंस रीजेंसी में किया गया. इस दौरान रोटरी सत्र 2024–25 के लिए चयनित क्लब के अध्यक्ष और सचिव को ट्रेनिंग दी गयी. शुरुआत डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चचान, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, शिल्पी चचान, अमीषा अग्रवाल, मिनी कपूर और पीडीजी ने दीप जलाकर की. अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने स्वागत भाषण से दिया. मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चचान ने सभी क्लब के अध्यक्ष और सचिव को अगले सत्र की तैयारी और संचालन के गुर सिखाया. विधायक ने एक अच्छा लीडर कैसे बने, विषय पर अपने विचार रखे. पीडीजी राजन गंडोत्रा, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर सजीव ठाकुर, पीडीजी महेश केजरीवाल, पीडीजी संदीप नारंग, पीडीजी राजीव मोदी, प्रतिम बनर्जी आदि ने भी कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन साजन कपूर ने किया. कार्यक्रम में अनूप अग्रवाल, शिव अग्रवाल, रोशनी रस्तोगी, रंजन गुप्ता, कविता, मोहित अग्रवाल, अलका, सुभाष जैन, अजय तिवारी, प्रज्ञा, दिव्या जोहर, पुनीत, मनीष केजरीवाल आदि मौजूद थे.

Also Read: बोकारो : छापेमारी में 14 घरों में पाया गया अवैध जल कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें