12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-साड़म. संक्रमण की रोकथाम को प्रशासन रेस, 40 सीसीटीवी कैमरे के रडार पर रहेंगे इलाके

-साड़म. संक्रमण की रोकथाम को प्रशासन रेस, 40 सीसीटीवी कैमरे के रडार पर रहेंगे इलाकेक्षेत्र की सील अवधि बढ़ी, चार का सैंपल गया रिम्सघरों में पहुंचायी जाती रहे खाद्य सामग्री चुनिंदा जगहों पर चलेंगे दाल-भात केंद्र सभी 30 सैंपल की रिपोर्ट शीघ्र आने की उम्मीद बेरमो फोटो जेपीजी ÞÈ12-6 चटनियांबागी गांव जाने वाले रास्ते की […]

-साड़म. संक्रमण की रोकथाम को प्रशासन रेस, 40 सीसीटीवी कैमरे के रडार पर रहेंगे इलाकेक्षेत्र की सील अवधि बढ़ी, चार का सैंपल गया रिम्सघरों में पहुंचायी जाती रहे खाद्य सामग्री चुनिंदा जगहों पर चलेंगे दाल-भात केंद्र सभी 30 सैंपल की रिपोर्ट शीघ्र आने की उम्मीद बेरमो फोटो जेपीजी ÞÈ12-6 चटनियांबागी गांव जाने वाले रास्ते की निगरानी करते प्रशासन12-6ए साड़म बाजार में पसरा सन्नाटा 12-6बी पुलिस निगरानी में सीसीटीवी कैमरा लगाते हुए कर्मचारीप्रतिनिधि, गोमिया. रविवार से साड़म एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन ने सील की अवधि कुछ दिनों के लिए बढ़ा दी है. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर रविवार से क्षेत्र में सतर्कता और अधिक बढ़ा दी गयी है. इसके अलावे चार अन्य सैंपल भी रविवार को जांच के लिए रिम्स भेजा गया है. डीसी के आदेशानुसार साड़म, चटनियांबागी, अछेयाटोला, होसिर आदि क्षेत्रों के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. इन क्षेत्रों की निगरानी के लिए गोमिया थाना में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और यहां पर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्त कर दी गयी है.

पुलिस गश्त तेज : गोमिया थाना में बने नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे साड़म, चटनियांबागी सहित आसपास के क्षेत्रों की विशेष निगरानी रखी जायेगी. साड़म, चटनियां बागी आदि क्षेत्रों के सभी रास्तों की बेरिकेडिंग कर दी गयी है. क्षेत्र में पुरुष व महिला पुलिस को तैनात कर दिया गया है. संबंधित क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. गोमिया के सीओ सह प्रभारी बीडीओ ओमप्रकाश मंडल, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार, सीआइ सुरेश कुमार वर्णवाल क्षेत्र में घूम-घूम कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

अवधि समाप्त होने पर सील विस्तारित : विदित हो कि गोमिया प्रखंड की साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी के एक बुजुर्ग की गत बुधवार की रात कोरोना से बीजीएच बोकारो में मृत्यु हो गयी थी. उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार से ही साड़म, चटनियांबागी, होसिर आदि क्षेत्र 72 घंटे तक पूरी तरह से सील कर दिये गये थे. शनिवार की रात 72 घंटा पूरा होने के बाद इसकी अवधि बढ़ा दी गयी.

घरों को किया जा रहा सेनेटाइज : गोमिया के सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हालेन बारला ने बताया कि गुरुवार को मृतक के परिजनों एवं आसपास के 26 लोगों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया था. रविवार को पुनः चार व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. इस क्षेत्र से कुल 30 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. सभी 30 लोगों को बोकारो में क्वारंटाइन में रखा गया है. स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को जांच रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने बताया कि साड़म एवं आसपास के इलाकों के घर सेनेटाइज किये जा रहे हैं. क्षेत्र की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

प्रशासन एलर्ट पर : सीओ ने बताया कि जांच को रिम्स गये 30 सैंपल की रिपोर्ट एक-दो दिनों में आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि संक्रमण की रोकथाम को प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है. बताया कि सील की विस्तारित अवधि में क्षेत्र के घरों में वॉलेटियर खाद्य सामग्री पहुंचाएंगे. कुछ चुनिंदा जगहों पर दाल-भात केंद्र भी संचालित किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर लोग स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें