बोकारो: झारखंड स्टेट बास्केट बॉल व युवा, संस्कृति, खेलकूद विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित फीबा बीएफआइ कोचिंग सर्टिफिकेशन कोर्स लेवल वन का आयोजन आठ से 14 मार्च तक रांची में हुआ.
इस कोर्स में देश भर से चुने गये 35 अनुभवी प्रशिक्षक शामिल हुए. सभी प्रतिभागियों को विश्व के प्रसिद्ध बास्केट बॉल प्रशिक्षक व फीबा इंस्ट्रक्टर नेलसन एस्ले ने तकनीकी प्रशिक्षण दिया. इसके बाद परीक्षा ली गयी. बोकारो जिला बास्केट बॉल संघ के संजीव कुमार, डॉ उमाकांत सिंह, मो हारूण अंसारी, कुमारी अनु ने सफलता अजिर्त कर बोकारो सहित झारखंड का नाम रोशन किया. चारो की सफलता पर जिला संघ की अध्यक्ष हेमलता विश्वास ने प्रसन्नता जाहिर की है.
बास्केट बॉल जिला संघ के वरीय उपाध्यक्ष राम नारायण पंडित, राम लखन मिस्त्री, सचिव असीम कुमार दास, संयुक्त सचिव विजय मिंज, कोषाध्यक्ष श्याम प्रसाद सिंह, विनोद कुमार, सुधीर कुमार, रवि रंजन, नीरज कुमार आदि ने बधाई दी. इधर चिन्मय विद्यालय के शारीरिक सह बॉस्केट बॉल शिक्षक संजीव कुमार की सफलता पर विद्यालय परिसर में उन्हें सम्मानित किया गया.