बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंगलवार को चास स्थित चेंबर सभागार में जीएसटी जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. वाणिज्य कर उपायुक्त सदय कुमार ने उपस्थित व्यवसायियों से आग्रह किया जल्द जीएसटी में अपने प्रतिष्ठान का निबंधन करा लें. एक जून से जीएसटी का पोर्टल खुल रहा है. चेंबर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि जीएसटी नयी कर प्रणाली है.
व्यवसायियों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. इसमें सारे रिकाॅर्ड जीएसटीएन वेबसाइट पर संभाल कर रखे जायेंगे. चेंबर ऑफ कॉमर्स जीएसटी उपसमिति के संयोजक अंजनी कुमार रुपक ने बताया कि तीन जून को जीएसटीएन काउंसिल की बैठक होगी. इसमें सभी तरह के मुद्दों को सुलझा लिया जायेगा. इसके बाद चेंबर की ओर से दो महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.
इससे पूर्व वाणिज्यकर विभाग से आये विशेषज्ञ हरवीर सिंह ने प्रोजेक्टर की मदद से जीएसटी पर विस्तार से जानकारी दी. कई व्यवसायियों ने अधिकारियों से जीएसटी को लेकर सवाल किये. मौके पर के कुमार, रवींद्र कुमार दत्ता, अमन मल्लिक, एके सिन्हा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.