21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की सुरक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान : एसपी

बेरमो : नक्सली बंदी को लेकर बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बेरमो थाना में प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि नक्सली बंदी के दौरान रेलवे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा. इसके लिए काफी फोर्स तैनात किया गया है. इसके अलावा […]

बेरमो : नक्सली बंदी को लेकर बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने रविवार को बेरमो अनुमंडल क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बेरमो थाना में प्रेस वार्ता में एसपी ने कहा कि नक्सली बंदी के दौरान रेलवे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहेगा. इसके लिए काफी फोर्स तैनात किया गया है. इसके अलावा बेरमो के खासमहल-कोनार, कारो तथा अमलो परियोजना में भी पुलिस फोर्स के अलावा सीआइएसएफ ऑपरेशन में तैनात रहेगी. उन्होंने कहा कि सीआइएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि अगर नक्सली कोई घटना को अंजाम देते हैं पुलिस सख्ती से निबटेगी.

एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. वहीं ऑफेसिंव एक्शन भी शुरू किया गया है. एसपी ने कहा कि नक्सलियों ने हाल में जिन घटनाओं को अंजाम दिया है, उसमें बाहर के भी नक्सली शामिल हैं. पुलिस को खबर है कि इन घटनाओं में अजय महतो, मिथिलेश महतो, संतोष महतो, दीपक महतो का दस्ता एक साथ मिलकर काम कर रहा है. पुलिस कप्तान ने नक्सलियों से मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की है. कहा: सरकार की सरेंडर पॉलिसी अच्छी है. मौके पर बेरमो एसडीपीओ राजकुमार मेहता उपस्थित थे.

नक्सलियों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है विकास : बोकारो एसपी ने कहा कि झुमरा एक्शन प्लान विकास के लिए जहां फायदेमंद हो रहा है. वहीं नक्सलियों के लिए यह काफी घातक साबित हो रहा है. विकास से वंचित झुमरा के गांवों में सड़क निर्माण से लेकर स्वास्थ्य केंद्र खोलने की दिशा में तेज गति से काम चल रहा है. सरकार व प्रशासन झुमरा क्षेत्र में विकास लगा हुआ है. झुमरा से रहावन तक सड़क निर्माण होने से आज 20 मिनट में ग्रामीण पहुंच रहे हैं. पहले तीन घंटे का समय लगता था.
बोले पुलिस कप्तान
अजय महतो, मिथिलेश महतो, संतोष महतो, दीपक महतो का दस्ता के साथ नक्सलियों के बाहर का दस्ता दे रहा घटनाओं को अंजाम
नक्सलियों के खिलाफ चल रहा अंतिम प्रहार ऑपरेशन
भोले-भाले ग्रामीण व सिविलयन को पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सली बना रहे हैं शिकार
बौखलाहट में नक्सली दे रहे घटनाओं को अंजाम
बोकारो पुलिस कप्तान ने कहा कि लगातार अभियान के कारण नक्सली बौखला गये हैं. नक्सलियों ने बौखलाहट में गोमिया इलाके में तीन घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस नक्सलियों के नापाक इरादे को नाकाम करने लगी है. उन्होंने कहा कि नक्सली अब सीधे-साधे ग्रामीणों व सिविलियन को पुलिस का मुखवीर बताकर मार रहे हैं. पुलिस नक्सलियों के वर्चस्व को ध्वस्त कर दम लेगी. एसपी ने कहा कि जहां तक नक्सलियों द्वारा लेवी को लेकर घटनाओं को अंजाम दिये जाने की बात है
तो पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही है. पुलिस अपने सूचना तंत्र के माध्यम से नक्सलियों को लेवी देनेवालों का पता लगा रही है. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में बोकारो पुलिस हजारीबाग, गिरिडीह व रामगढ़ पुलिस की मदद ले रही है. इसके अलावा अन्य बटालियनों से मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि झुमरा, लुगू एवं ऊपरघाट का भौगोलिक बनावट जंगलों व पहाड़ों से घिरा होने के कारण नक्सलियों को अभियान चलाने में फायदा मिल रहा है.
60 दिनों में झुमरा क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने का टारगेट बनाया
एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि झुमरा को साठ दिनों में नक्सल से मुक्त करने का हमने टारगेट लिया है. इस दिशा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के अलावा हम फिजिकल ऑपरेशन भी चला रहे हैं. कई नक्सलियों का वारंट व कुर्की जब्ती के अलावा संपति जब्ती, वारंट डिस्पोजल का अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल सर्पोटर की सूची बनायी जा रही है. नक्सली रणविजय के 11 लाख को संपत्ति सीज हो गयी है. आज सात नक्सलियों के खिलाफ वारंट व कुर्की जब्ती निकाला गया है. सोमवार को इसकी तामिला की जायेगी. पुलिस अपने स्तर से एंटी नक्सल अभियान में सक्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें