बोकारो : बीएसएल में शनिवार को ‘नयी सोच नयी दिशा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि टीम-वर्क और अनुशासित प्रयास से बीएसएल सभी चुनौतियों का सामना कर सकता है और सफलता के शिखर पर फिर पहुंचेगा. श्री सिंह ने कर्मियों को सेल व बीएसएल की वर्तमान […]
बोकारो : बीएसएल में शनिवार को ‘नयी सोच नयी दिशा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीइओ पवन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि टीम-वर्क और अनुशासित प्रयास से बीएसएल सभी चुनौतियों का सामना कर सकता है और सफलता के शिखर पर फिर पहुंचेगा. श्री सिंह ने कर्मियों को सेल व बीएसएल की वर्तमान चुनौतियों, टर्न-अराउंड का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नयी सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया.
उत्पादन लागत में कमी लाने, उत्पादन इकाइयों में क्षमता के अनुरूप परिचालन सुनिश्चित करने का आह्वान किया. महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बीएन माझी ने अतिथियों का स्वागत किया. एससी राय (एसएमएस-2 व सीसीएस), संतोष कुमार (इएमडी) व लखविंदर सिंह (कोक अवन) ने प्रस्तुति के माध्यम से बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों के उत्पादन व लाभ के तुलनात्मक आंकड़ें, संयंत्र की भावी योजनाएं व चुनौतियाें की जानकारी दी.
वक्ताओं ने चालू वितीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए कर्मियों को मिल कर प्रयास करने का सुझाव दिया. कार्यस्थल पर सुरक्षा, बेहतर हाउस-कीपिंग, बेहतर अनुरक्षण द्वारा ब्रेक-डाउन में कमी व लागत नियंत्रण आदि पहलुओं पर भी ध्यान देने का संदेश दिया. कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे. इस पर मंचासीन अधिकारियों ने अपने मंतव्य दिये़ उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक (वित एवं लेखा) आर कृष्णस्वामी सहित वरीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे.