बताते चलें कि विधायक पुपुनकी पंचायत का दौरा कर पंचायत भवन में मुखिया शिवलाल केवट की उपस्थिति में ग्रामीणों संग बैठक कर विस्तृत जानकारी लेने के बाद मुखिया, जिला बीस सूत्री सदस्य संजय त्यागी व पंचायत समिति सदस्य इसराफिल अंसारी के साथ प्रभावितों की सूची तैयार की थी.
इसके अलावे विधायक ने डीसी से एनएच 32 से जोल्हाडीह वाया पुपुनकी प्रथानमंत्री ग्रामीण पथ की जांच कराने को कहा. उन्होंने डीसी को बताया कि उक्त सड़क का निर्माण लगभग तीन वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन अभी ही सड़क जर्जर हो चुकी है. मौके पर मुखिया शिवलाल केवट, इसराफिल अंसारी, सोमनाथ मिश्र, अकबर अंसारी, पिंटू नापित माधव दास, सपन टुडू, मुक्तेश्वर महतो, पंचू रजवार,वैधनाथ गोप, गंगाधर नापित, अरूण नायक, देवीलाल महतो, कुमोद महतो अलाउद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.