19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चास का सिटी रेलवे बुकिंग काउंटर बंद होने से लोगों में आक्रोश

चास : दपू रेलवे की ओर से चास में वर्षों से चल रहा सिटी रेलवे बुकिंग काउंटर को 20 मई को अचानक बंद कर दिया गया. बिना सूचना के काउंटर बंद करने से लोगों में आक्रोश है. पुन: काउंटर शुरू करने की मांग को लेकर कई राजनीतिक दल सक्रिय हो गये हैं. चेंबर ऑफ काॅमर्स […]

चास : दपू रेलवे की ओर से चास में वर्षों से चल रहा सिटी रेलवे बुकिंग काउंटर को 20 मई को अचानक बंद कर दिया गया. बिना सूचना के काउंटर बंद करने से लोगों में आक्रोश है. पुन: काउंटर शुरू करने की मांग को लेकर कई राजनीतिक दल सक्रिय हो गये हैं. चेंबर ऑफ काॅमर्स सहित कई अन्य व्यापारिक संगठनों ने नाराजगी जतायी है.

16 वर्षों से चल रहा था काउंटर : जिले का चास मुख्य व्यावसायिक केंद्र है. व्यापारियों को कहीं आने-जाने में दिक्कत न हो. इसे लेकर राज्य सरकार के तत्कालीन मंत्री समरेश सिंह ने चास स्थित जिला परिषद के मार्केट कॉम्प्लेक्स में सिटी रेलवे काउंटर शुरू कराया था. उद्घाटन नौ सितंबर 2001 में किया गया था. इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र वालों को भी अधिक मिल रहा था.
प्रतिदिन 500 लोग आते थे टिकट बुकिंग कराने : काउंटर से प्रतिदिन देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा के लिए लगभग 500 टिकट बुकिंग होती थी. वेल्लोर जाने वालों की संख्या अधिक होती थी. काउंटर चालू कराने के लिए रविवार को स्थानीय दुकानदारों ने रेलवे के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस व राजद आया सामने : काउंटर को शुरू कराने को लेकर कांग्रेस व राजद आगे आये हैं. कांग्रेस जिला महासचिव मनोज राय के नेतृत्व में 20 मई को बोकारो डीसी को ज्ञापन देकर काउंटर को जनहित में शुरू करने की मांग की गयी है. राजद के जिला उपाध्यक्ष अजय यादव इस मांग को लेकर जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोला है. बताया : बुकिंग काउंटर को चालू कराने के लिए राजद की ओर से आंदोलन किया जायेगा.
खामोश हैं जनप्रतिनिधि : विकास की बात करने वाले अधिकांश जनप्रतिनिधि काउंटर को बंद हो जाने के बाद भी खामोश हैं. किसी ने इस दिशा में कोई प्रयास तक नहीं किया है. इस दिशा में स्थानीय सांसद, विधायक व मेयर अभी तक सक्रिय नहीं हुए हैं. इस कारण लोगों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें