इस कारण 10 दिनों से मरम्मत नहीं हुई. प्रचंड गरमी के कारण जरीडीह के तांतरी उत्तरी व दक्षिणी, खुटरी, जैना, बांधडीह उत्तरी व दक्षिणी, टांड़मोहनपुर , टांड़बालीडीह व चास प्रखंड के मानगो व कनारी पंचायत में पेयजल की घोर समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
Advertisement
खुटरी : 10 दिनों से ठप है जलापूर्ति, जलसंकट से परेशानी
जैनामोड़. लगभग एक वर्ष से पंप हाउस का वीटी मोटर जलने के कारण खुटरी पेयजलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप थी. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अप्रैल माह अंतिम सप्ताह में निजी मद से लगभग 75 हजार नकद राशि पीएचडी विभाग को देकर मोटर की मरम्मत करायी. एक सप्ताह पानी की सप्लाई के बाद पिछले […]
जैनामोड़. लगभग एक वर्ष से पंप हाउस का वीटी मोटर जलने के कारण खुटरी पेयजलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप थी. गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अप्रैल माह अंतिम सप्ताह में निजी मद से लगभग 75 हजार नकद राशि पीएचडी विभाग को देकर मोटर की मरम्मत करायी. एक सप्ताह पानी की सप्लाई के बाद पिछले दस दिनों से यह पूरी तरह बाधित है. जलापूर्ति बाधित होने का कारण बताया जाता है, कि पंप हाउस से जुड़ी पाइप लाइन में एक पाइप फटी हुई है. विभाग ने उक्त स्थान पर कई दिन पूर्व गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है. पाइप लाइन की मरम्मत को लेकर विभाग व समिति एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं.
विभाग को गिरिडीह सांसद ने मरम्मत के लिए 75 हजार रुपये पीएचडी विभाग को दिया है. एक सप्ताह पानी के सप्लाई के बाद पिछले 10 दिनों से पाईप फटने के कारण पानी बंद है. मामले पर कार्रवाई के लिए सांसद को अवगत करायेंगे.
मुकुंद मुरारी, सांसद प्रतिनिधि जरीडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement