मामले में सेक्टर 12 बियाडा लोहांचल कॉलोनी, प्लॉट संख्या 01-57 निवासी दो सहोदर भाई कुमार अभिषेक व कुमार अश्विनी को अभियुक्त बनाया गया है. बैंक प्रबंधक ने बताया है कि कुमार अश्विनी ने बैंक से जालसाजी कर वाहन लोन जारी कराया.
दूसरा भाई कुमार अभिषेक टीटीटी मोटर्स का प्रोपराइटर है. दूसरे भाई के टीटीटी मोटर्स शो रूम का कोटेशन प्रस्तुत कर बैंक से कार लोन का पैसा अभिषेक ने अपने चालू खाता में मंगाया और बैंक का रुपया गबन कर गया. अभियुक्तों ने बैंक में कार का जो ऑनर बुक प्रस्तुत किया. वह भी जाली निकला. लोन जारी होने के बाद कुछ माह तक अभियुक्त ने पैसा जमा किया गया. इसके बाद बैंक में लोन का किस्त जमा नहीं किया गया.