Advertisement
चास : समय पर बैठक शुरू नहीं हुई ताे मुखियाओं ने किया हंगामा
चास: चास प्रखंड कार्यालय में सोमवार को निर्धारित समय पर बैठक नहीं शुरू हुई, तो प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश मुखियाओं ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. चास बीडीओ कपिल कुमार ने सभी मुखिया को शांत कराया और बैठक की. गौरतलब है कि शौचालय व डोभा निर्माण को […]
चास: चास प्रखंड कार्यालय में सोमवार को निर्धारित समय पर बैठक नहीं शुरू हुई, तो प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश मुखियाओं ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. चास बीडीओ कपिल कुमार ने सभी मुखिया को शांत कराया और बैठक की. गौरतलब है कि शौचालय व डोभा निर्माण को लेकर सभी मुखियाओं के साथ चास एसडीओ सतीश चंद्रा को समीक्षा बैठक करनी थी. बैठक का समय 11 बजे था. 12 बजे चास एसडीएम को नहीं आने पर मुखियाओं ने जम कर हंगामा किया. इसके बाद चास बीडीओ ने बैठक की.
बारिश के पूर्व हर हाल में करना है डोभा निर्माण : बीडीओ कहा : सभी पंचायतों में डोभा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. जून में माॅनसून आ जायेगा. इससे पूर्व हर हाल में डोभा का निर्माण को पूरा कर लेना है. काम पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. 30 जून को चास प्रखंड को ओडीएफ प्रखंड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लाभुकों के चयन करने में तेजी लाने की जरूरत है. मौके पर बीपीओ शत्रुघ्न कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement