31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिषद् की नयी कार्यकारिणी ने संभाला पदभार

बोकारो: मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की नयी कार्यकारिणी ने पदभार संभाल लिया है. बुधवार की शाम सेक्टर चार स्थित परिषद् भवन में नयी कार्यकारिणी की बैठक नव नियुक्त अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें भावी योजनाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. नयी कार्यकारिणी का परिचय नये महासचिव हरि मोहन झा ने कराया. बैठक […]

बोकारो: मिथिला सांस्कृतिक परिषद् की नयी कार्यकारिणी ने पदभार संभाल लिया है. बुधवार की शाम सेक्टर चार स्थित परिषद् भवन में नयी कार्यकारिणी की बैठक नव नियुक्त अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें भावी योजनाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा हुई.

नयी कार्यकारिणी का परिचय नये महासचिव हरि मोहन झा ने कराया. बैठक में इस वर्ष परिषद् का होली मिलन कार्यक्रम रविवार, 16 मार्च को संध्या 6़ 30 बजे से परिषद् द्वारा संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. दो वर्ष के लिए गठित परिषद् की नयी कार्यकारिणी में बीएसएल के महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) विजय कुमार झा अध्यक्ष, बीएसएल के महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) सुशील कुमार सिंह व बीएसएल के उपमहाप्रबधंक व संचार प्रमुख संजय तिवारी उपाध्यक्ष बनाये गये है. बीएसएल के एजीएम (सीएसआर) हरि मोहन झा को महासचिव पद का दायित्व सौंपा गया.

अनिमेष कुमार झा संयुक्त सचिव, रवींद्र कुमार झा सहायक सचिव, प्रदीप कुमार झा योजना सचिव, विजय कुमार ठाकुर सह योजना सचिव, मनोज कुमार झा संगठन सचिव, यू एन दास संयुक्त संगठन सचिव, कौशल कुमार राय कोषाध्यक्ष, प्रवीण कुमार झा सह कोषाध्यक्ष, विजय कुमार मिश्र ‘अंजु’ सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक, दीपक कुमार झा प्रेस सचिव, सुधांशु शेखर झा सूचना प्रोद्योगिकी प्रमुख बनाये गये हैं. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रुप में राजीव चौधरी, हिमांशु शेखर, एनके झा, अभय कुमार झा, भगवानजी झा, श्रेयस्पति मिश्र, श्रीमोहन झा, मिहिर मोहन ठाकुर व अरविन्द कुमार झा का चयन किया गया है. बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी के अलावा निवर्तमान महासचिव श्याम चंद्र मिश्र ‘विनोद’, पूर्व सचिव सतीश चंद्र झा, सुनील मोहन ठाकुर, अरुण पाठक, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सचिव अविनाश कुमार झा आदि उपस्थित थे. परिषद् की नयी कार्यकारिणी के गठन पर पूर्व संगठन सचिव सुनील मोहन ठाकुर व प्रेस सचिव अरुण कुमार पाठक ने प्रसन्नता व्यक्त व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी है कि इनके कार्यकाल में परिषद् की ख्याति व प्रतिष्ठा और बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें