Advertisement
माता-पिता को एक वर्ष बाद मिला लापता पुत्र
ललपनिया के मोहन बेसरा का 13 वर्षीय पुत्र भटक कर पहुंच गया था ओड़िशा बोकारो : ललपनिया निवासी मोहन बेसरा को लगभग एक साल बाद उसका लापता पुत्र 13 वर्षीया राजकुमार बेसरा मिल गया. जिला बाल कल्याण समिति के प्रयास से राजकुमार को उसके माता-पिता के हवाले बुधवार को किया गया. अपने बच्चे को एक […]
ललपनिया के मोहन बेसरा का 13 वर्षीय पुत्र भटक कर पहुंच गया था ओड़िशा
बोकारो : ललपनिया निवासी मोहन बेसरा को लगभग एक साल बाद उसका लापता पुत्र 13 वर्षीया राजकुमार बेसरा मिल गया. जिला बाल कल्याण समिति के प्रयास से राजकुमार को उसके माता-पिता के हवाले बुधवार को किया गया. अपने बच्चे को एक वर्ष बाद सही-सलामत हालत में पाकर उसके माता-पिता अपने आंसू नहीं रोक पाये.
राजकुमार बेसरा लगभग एक वर्ष पूर्व घर से भटक कर ओड़िसा चला गया था और जिला ढेकानाला बाल कल्याण समिति को मिला. समिति ने उसे अपनी निगरानी में रखा. राजकुमार से पूछताछ के बाद ढेकानाला बाल कल्याण समिति ने पिछले माह बालक का फोटो व अन्य जानकारी बाल कल्याण समिति बोकारो को मोबाइल पर भेजा गया. बाल कल्याण समिति ने फोटो व अन्य कई जानकारी ललपनिया थानेदार को दी. ललपनिया थानेदार ने बालक के घर का पता लगाया और इसकी सूचना स्थानीय जिला बाल कल्याण समिति को दी.
स्थानीय जिला बाल कल्याण समिति के प्रयास से ढेकानाला बाल सुरक्षा यूनिट की चार सदस्यीय टीम राजकुमार को लेकर बुधवार को कैंप दो स्थित जिला बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुंची. यहां बालक के माता-पिता गांव के पंचायत प्रतिनिधि के साथ आये थे. बालक को ठीक तरीके से देखभाल करने की शपथ दिला कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement