Advertisement
स्टेट कोटा में आने के लिए 65% अंक जरूरी
बोकारो : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के माध्यम से मेडिकल संस्थानों की 15 फीसदी केंद्रीय सीट और 85 फीसदी राज्य स्तरीय सीटों पर दाखिला मिलता है. इसमें कटऑफ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. परीक्षार्थियों के बीच कटऑफ की जानकारी होना जरूरी भी है. इस रिपोर्ट में पिछले चार साल के कटऑफ को […]
बोकारो : नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के माध्यम से मेडिकल संस्थानों की 15 फीसदी केंद्रीय सीट और 85 फीसदी राज्य स्तरीय सीटों पर दाखिला मिलता है. इसमें कटऑफ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. परीक्षार्थियों के बीच कटऑफ की जानकारी होना जरूरी भी है.
इस रिपोर्ट में पिछले चार साल के कटऑफ को दे रहे हैं. साथ ही यह भी बता रहे हैं कि कितने फीसदी अंक लाने पर केंद्र की 15 फीसदी सीट में प्रवेश मिलेंगे और राज्य की 85 फीसदी सीट पर एडमिशन के लिए कितने फीसदी अंक लाने होंगे. इसके झारखंड के तीनों मेडिकल कॉलेजों में 15 फीसदी केंद्रीय सीटों में नामांकन के लिए तीनाें श्रेणी(सामान्य, एसटी, एससी) के विद्यार्थी का क्या कटऑफ रहा था. उसकी भी जानकारी दे रहे हैं.
राज्य के संस्थानों की 15% सीट का कटआॅफ : राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी सीट पर नीट-2016 से एडमिशन हुआ था. इनमें विभिन्न केटेगरी के उम्मीदवारों का कटऑफ अलग-अलग था. ये कटऑफ तीनों कॉलेजों के लिए अलग-अलग भी था. राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज रिम्स की 15 फीसदी सीट पर सामान्य श्रेणी के 1821 से 3802 रेंज तक के विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था. वहीं एससी के उम्मीदवारों का रेंज 19247 से 30127 था. एसटी उम्मीदवार को कटआॅफ 38499 से 46488 रहा. पीएमसीएच धनबाद में सामान्य श्रेणी के 2847-5042 रेंज तक के उम्मीदवार का एडमिशन हुआ था.
एससी उम्मीदवारों का रेंज 23435 से 34147 था. एसटी का रेंज 39443 से 56415 था. एमजीएम जमशेदपुर में सामान्य श्रेणी का रेंज 3521 से 4793, एससी का रेंज 22446 से 32771 और एसटी का रेंज 36953 से 51149 गया था.
आखिर कितना अंक लाने से स्टेट रैंक मिल पायेगा : मेडिकल परीक्षाओं के एक्सपर्ट गोल इंस्टीट्यूट के निदेशक पंकज सिंह बताते हैं कि नीट में पर्सेंटाइल की बात होती है. सामान्यत: परीक्षार्थियों को यह समझ में नहीं आता है. उनके बीच यह सवाल रहता है कि आखिर कितना अंक लाने से स्टेट रैंक मिल पायेगी.
वह कहते हैं कि जहां तक अंकों की बात है राज्य की 85 फीसदी सीट की रैंकिंग में आने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 65 फीसदी अंक लाने होंगे. वहीं ओबीसी श्रेणी के लिए 63 फीसदी, एससी के लिए 59 फीसदी और एसटी के लिए 40 फीसदी अंक लाना आवश्यक है.
वहीं 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा में आने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 73 से 75 फीसदी, आेबीसी श्रेणी के लिए 72 फीसदी, एससी के लिए 65 फीसदी और एसटी के लिए 40 फीसदी अंक जरूरी होंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement